Meta के सभी प्रोडक्ट पर कुकी

कुकी के बारे में जानकारी
वेब ब्राउज़र पर जानकारी को स्टोर करने के लिए जिन छोटे-छोटे टेक्स्ट का उपयोग किया जाता है, उन्हें कुकी कहते हैं. कुकी का उपयोग कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य डिवाइस पर आइडेंटिफ़ायर और अन्य जानकारी को स्टोर करने और पाने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए: कुकी से वेबसाइटों को यह जानकारी मिलती है कि क्या आप पहले उस साइट पर जा चुके हैं, जो आपके शॉपिंग कार्ट में किसी आइटम को सेव करने या आपकी डिस्प्ले सेटिंग को याद रखने जैसी चीजों में मदद कर सकती है.
आपकी डिवाइस से जुड़े आइडेंटिफ़ायर सहित अन्य टेक्नोलॉजी और अन्य सॉफ़्टवेयर का उपयोग समान उद्देश्यों के लिए किया जाता है. हम इन सभी टेक्नोलॉजी को कुकी कहते हैं.
हम कुकी का उपयोग कैसे करते हैं
कुकी, Meta के सभी प्रोडक्ट को उपलब्ध कराने, सुरक्षित रखने और बेहतर बनाने में हमारी मदद करती हैं, जैसे कंटेंट पर्सनलाइज़ करना, विज्ञापनों को उपयुक्त बनाकर उनका मूल्यांकन करना, सुरक्षित अनुभव देना और हमारे सिस्टम के उपयोग का विश्लेषण करना.
नोट: हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली कुकी में सेशन कुकी शामिल हैं, जिन्हें ब्राउज़र बंद किए जाने पर डिलीट कर दिया जाता है. साथ ही, स्थायी कुकी, जो तब तक आपके ब्राउज़र में बनी रहती हैं, जब तक उनकी समय-सीमा समाप्त नहीं हो जाती या आप उन्हें डिलीट नहीं कर देते हैं.
हम कुकी का उपयोग किस लिए करते हैं

प्रामाणिकता

सुरक्षा, साइट और प्रोडक्ट की इंटीग्रिटी

विज्ञापन, सुझाव, इनसाइट और मूल्यांकन

साइट के फ़ीचर और सर्विस

परफ़ॉर्मेंस

एनलिटिक और रिसर्च

थर्ड पार्टी की वेबसाइट और ऐप

अन्य तरीके जिनसे आप Facebook पर अपनी जानकारी को कंट्रोल कर सकते हैं
आपको कोई ख़ास विज्ञापन क्यों दिखाई दे रहा है, यह जानने के लिए अपनी विज्ञापन प्राथमिकताओं का उपयोग करें. साथ ही, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इकट्ठा की गई जानकारी का उपयोग हम कैसे करते हैं, यह कंट्रोल करें.
अपनी विज्ञापन प्राथमिकताएँ बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
आपको बेहतर विज्ञापन दिखाने के लिए, हम विज्ञापनदाताओं और अन्य पार्टनर्स द्वारा मुहैया कराई गई उस जानकारी का उपयोग करते हैं, जो वेबसाइट और ऐप सहित Meta कंपनी के सभी प्रोडक्ट के बाहर आपकी एक्टिविटी से संबंधित होती है.
हम इस जानकारी का उपयोग आपको विज्ञापन दिखाने में करें या न करें, इसे आप अपनी विज्ञापन सेटिंग में जाकर कंट्रोल कर सकते हैं.
विज्ञापन पार्टनर की ओर से मिली आपकी एक्टिविटी से जुड़ी जानकारी के आधार पर Facebook पर आपको विज्ञापन किस तरह दिखाए जाएँ, इसका तरीका बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.
Meta ऑडियंस नेटवर्क एक ऐसा तरीका है, जिससे विज्ञापनदाता आपको Meta कंपनी के सभी प्रोडक्ट से बाहर के ऐप और वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं.
आपकी कौन-से विज्ञापन देखने में दिलचस्पी हो सकती है, यह तय करने के लिए आपकी विज्ञापन प्राथमिकताओं का उपयोग करना, ऑडियंस नेटवर्क द्वारा प्रासंगिक विज्ञापन दिखाए जाने के तरीकों में से एक है. आप इसे अपनी विज्ञापन सेटिंग में कंट्रोल कर सकते हैं.
Meta बिज़नेस हेल्प सेंटर में ऑडियंस नेटवर्क के बारे में ज़्यादा जानें.
आप Meta टेक्नोलॉजी के बाहर अपनी एक्टिविटी रिव्यू कर सकते हैं. यह उस एक्टिविटी का सारांश होता है, जिसे बिज़नेस और संगठन हमारे साथ शेयर करते हैं. इसमें बिज़नेस और संगठन के साथ उनके ऐप या वेबसाइट पर हुए इंटरैक्शन की ख़ास जानकारी होती है.
हमसे यह जानकारी शेयर करने के लिए वे Meta पिक्सेल जैसे हमारे बिज़नेस टूल का उपयोग करते हैं. इससे हमें Meta के सभी प्रोडक्ट पर आपको ज़्यादा पर्सनलाइज़ किया गया अनुभव देने जैसे काम करने में मदद मिलती है.
इस बारे में ज़्यादा जानें कि Meta टेक्नोलॉजी से बाहर की एक्टिविटी क्या होती है, हम किस तरह इसका उपयोग करते हैं और आप कैसे इसे मैनेज कर सकते हैं.
अन्य तरीके जिनसे आप अपनी जानकारी कंट्रोल कर सकते हैं
हम जिन विज्ञापन कंपनियों के साथ काम करते हैं, वे सामान्य तौर पर अपनी सर्विस के रूप में कुकी और समान तकनीकों का उपयोग करती हैं.
आप Meta और अन्य प्रतिभागी कंपनियों के ऑनलाइन रुचि आधारित विज्ञापनों को देखना ऑप्ट आउट कर सकते है. साथ ही, इस बारे में ज़्यादा जान सकते हैं कि नीचे दिए गए विकल्पों के ज़रिए विज्ञापनदाता आम तौर पर कुकी और उनके द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले विकल्पों का उपयोग कैसे करते हैं:
अमेरिका में डिजिटल एडवरटाइजिंग अलायंस
कनाडा में डिजिटल एडवरटाइजिंग अलायंस ऑफ़ कनाडा
यूरोप में यूरोपीयन इंटरैक्टिव डिजिटल एडवरटाइजिंग अलायंस
आप Android, iOS 13 या iOS के पुराने वर्जन का उपयोग करके अपनी मोबाइल डिवाइस सेटिंग (जहाँ उपलब्ध हो) के ज़रिए भी सुविधा बंद (ऑप्ट आउट) कर सकते हैं. कृपया ध्यान रखें कि हमारे कुकी उपयोग को रोकने वाले विज्ञापन ब्लॉकर और टूल, इन कंट्रोल को भी बाधित कर सकते हैं.
आपके ब्राउज़र या डिवाइस में ऐसी सेटिंग भी हो सकती हैं, जिनसे आप यह चुन सकें कि ब्राउज़र कुकी सेट हैं या नहीं और या फिर उन्हें डिलीट करना है.
ये कंट्रोल अलग-अलग ब्राउज़र में अलग-अलग होते हैं और निर्माता उपलब्ध कराई गईं इन सेटिंग को व इनके काम करने के तरीके को किसी भी समय बदल सकते हैं.
हर ब्राउज़र के हेल्प सेंटर पर अपनी ब्राउज़र कुकी को कंट्रोल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें:
Google Chrome
Internet Explorer
Firefox
Safari
Safari Mobile
Opera
नोट: अगर आपने ब्राउज़र कुकी उपयोग बंद कर दिया है, तो हो सकता है कि Meta के सभी प्रोडक्ट के कुछ हिस्से ठीक से काम न करें. कृपया ध्यान दें कि ये कंट्रोल उन कंट्रोल से अलग हैं जो हम आपको ऑफ़र करते हैं.
कुकी के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी कुकी पॉलिसी पर जाएँ.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी?
© 2024 Meta