मेरे दोस्त का Facebook अकाउंट ब्लॉक या बंद हो गया है.

अगर आपके दोस्त का अकाउंट बंद हो गया है, तो उन्हें उनके Facebook अकाउंट से कनेक्ट किए गए ईमेल का उपयोग करके अपील सबमिट करनी होगी .
कृपया ध्यान दें कि हम, जिसका अकाउंट है उसके अलावा किसी भी व्यक्ति को अकाउंट की जानकारी नहीं दे सकते और हम दोस्तों की ओर से की गई किसी भी अपील पर एक्शन नहीं लेंगे.
Facebook पर हम किस चीज़ की परमिशन देते हैं इस बारे में हमारे Facebook कम्युनिटी स्टैंडर्ड में ज़्यादा जानें.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी?
© 2024 Meta