सेल्फ़-सर्व विज्ञापन की शर्तें

नीचे दी गई (“ सेल्फ़-सर्व विज्ञापन की शर्तें” या “ “सेल्फ़-सर्व विज्ञापन शर्तें”) आपके द्वारा Meta के सभी प्रोडक्ट (जैसे सेल्फ़-सर्विस विज्ञापन इंटरफ़ेस और API) के उपयोग पर, किसी भी विज्ञापन या अन्य वाणिज्यिक या प्रायोजित एक्टिविटी या कंटेंट (सामूहिक रूप से सेल्फ़-सर्व विज्ञापन इंटरफ़ेस) के निर्माण, सबमिशन और/या डिलीवरी पर और आपके द्वारा सेल्फ़-सर्व विज्ञापन इंटरफ़ेस के माध्यम से दिए गए किसी भी ऑर्डर (“ ऑर्डर”) पर लागू होती हैं.

आप Facebook, Messenger, Instagram, हमारे प्रकाशक नेटवर्क या ऐसे किसी भी स्थान पर जहाँ हम विज्ञापन देते हैं, डिलीवर होने वाले विज्ञापन खरीदकर अपनी इच्छित ऑडियंस को टार्गेट कर सकते हैं.

  1. जब आप कोई ऑर्डर देते हैं, तो आप हमें विज्ञापन का प्रकार जो आप खरीदना चाहते हैं, धनराशि जो आप खर्च करना चाहते हैं और अपनी बोली बताएँगे. अगर हम आपका ऑर्डर स्वीकार करते हैं, तो इन्वेंट्री के उपलब्ध होते ही हम आपके विज्ञापन को डिलीवर करेंगे. सेक्शन 5 के तहत, आपके विज्ञापन देते हुए, हम आपके द्वारा निर्दिष्ट ऑडियंस को विज्ञापन डिलीवर करने या आपके द्वारा चुने गए परिणामों को प्राप्त करने की सर्वोत्तम कोशिश करते हैं, हालाँकि हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि आपका विज्ञापन अपने इच्छित टार्गेट तक पहुँचेगा या आपके द्वारा चुने गए परिणाम को प्राप्त करेगा.
  2. आपके विज्ञापनों को सभी लागू कानूनों, विनियमों और दिशानिर्देशों के साथ ही साथ हमारी विज्ञापन पॉलिसी का पालन करना होगा. अनुपालन न करने के कई विविध परिणाम हो सकते हैं, जिनमें आपके द्वारा दिए गए विज्ञापनों को रद्द किया जाना और आपके खाते की समाप्ति शामिल हैं.
  3. हम किसी भी कारण से किसी भी विज्ञापन को अस्वीकार कर सकते हैं या निकाल सकते हैं.
  4. आप इनके अनुसार आपके द्वारा दिए गए ऑर्डर का भुगतान करेंगे.
    1. आप लागू सीमा तक हमारी समुदाय की भुगतान की शर्तों का पालन करेंगे.
    2. आप किसी भी लागू कर के साथ-साथ अपने द्वारा दिए गए हर ऑर्डर के लिए निर्दिष्ट पूरी राशि का भुगतान करेंगे. हर ऑर्डर के लिए आपके द्वारा देय राशि की गणना हमारी ट्रैकिंग विधियों के आधार पर की जाएगी.
    3. ऑर्डर देकर, आप ऑर्डर देते समय या उसके बाद किसी भी समय, हमें क्रेडिट ब्यूरो से अपनी व्यक्तिगत और/या व्यवसाय क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अधिकृत करते हैं.
    4. आप अपने विज्ञापन खाते की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ज़िम्मेदार हैं और आप समझते हैं कि आपके विज्ञापन खाते से या उसके द्वारा दिए गए किसी भी ऑर्डर के लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा.
    5. अगर आप डायरेक्ट डेबिट भुगतान कर रहे हैं, तो आप सहमति देते हैं कि हम आपसे ऐसी कोई भी राशि ले सकते हैं, जो कि साइन अप के समय आपके द्वारा सहमत सीमा के अंतर्गत आती हो. अगर कोई भी शुल्क सहमत सीमा से अधिक हो जाता है, तो हम आपको अग्रिम रूप से सूचित करेंगे.
    6. आप किसी भी समय ऑर्डर रद्द कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि आपके द्वारा हमें सूचित किए जाने के बाद भी आपके विज्ञापन 24 घंटों तक चलते रहें और आप तब भी चल रहे उन सभी विज्ञापनों का भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.
    7. हमारे द्वारा आपसे लिया जाने वाला शुल्क, परिसीमन रहित काटे गए कर सहित लागू करों और लेवी के अधीन हो सकता है या उसमें कर और लेवी शामिल हो सकते हैं. आपके लेनदेन पर लागू होने वाले किसी भी कर के वहन और छूट के लिए आप ज़िम्मेदार हैं. ऐसा करने में आपकी विफलता से उत्पन्न हुए किसी भी दावे से और उसके विरुद्ध आप हमें सुरक्षित रखेंगे और इसकी क्षतिपूर्ति करेंगे.
    8. अगर आपकी भुगतान विधि विफल हो जाती है या आपके खाते में पिछला बकाया है, तो हम पिछली बक़ाया राशि एकत्र करने के लिए अतिरिक्त कदम उठा सकते हैं. आप इस प्रकार की वसूली से संबद्ध सभी खर्चों का भुगतान करेंगे, जिसमें उचित अधिवक्ता शुल्क भी शामिल है. पिछली बकाया राशि पर हर महीने 1% या वैध रूप से अधिकतम, इनमें से जो कम हो, ब्याज लगेगा.
    9. हम आपको “विज्ञापनदाता बैलेंस” के साथ विज्ञापनों की खरीदारी करने की परमिशन दे सकते हैं, “विज्ञापनदाता बैलेंस” एक प्रीपेड बैलेंस होता है, जिसका उपयोग केवल Meta पर विज्ञापन खरीदने के लिए किया जा सकता है. विज्ञापनदाता बैलेंस केवल बिज़नेस या वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए हैं. जब तक कि कानूनी रूप से आवश्यक न हो, विज्ञापनदाता बैलेंस रिफ़ंड योग्य नहीं होते हैं. Meta कोई बैंक नहीं है और वह बैंकिंग सेवाएँ ऑफ़र नहीं करता है; तदनुसार विज्ञापनदाता बैलेंस के लिए कोई ब्याज नहीं दिया जाता, उनका कोई जमाराशि दायित्व नहीं होता है और वे संघीय जमा बीमा निगम, वित्तीय सेवाएँ क्षतिपूर्ति योजना या किसी भी अन्य सरकारी या निजी एंटिटी या बीमा योजना द्वारा बीमित नहीं होते हैं.
    10. आप अपने पेमेंट के तरीके के आधार पर दो कैटेगरी में से किसी एक के अंतर्गत आएँगे: इनवॉइस किए गए या इनवॉइस नहीं किए गए क्लाइंट. इनवॉइस किए गए क्लाइंट वे होते हैं जिनके लिए Meta अधिकतम खर्च सीमा निर्धारित करता है और लागू इनवॉइस की शर्तों के अनुसार पेमेंट के लिए समय-समय पर इनवॉइस जारी करता है. इनवॉइस नहीं किए गए क्लाइंट वे होते हैं जिन्हें खरीदारी करते समय ही पेमेंट करना होगा. अपने पूर्ण विवेकाधिकार में, Meta क्लाइंट को विज्ञापन खर्च और क्रेडिट पात्रता जैसे कारकों के आधार पर इनवॉइस किए गए क्लाइंट के रूप में वर्गीकृत कर सकता है.
  5. आप समझते हैं कि हम समय-समय पर हमारे सेल्फ़-सर्व विज्ञापन इंटरफ़ेस और संबंधित सिस्टम पर टेस्ट करते रहते हैं, जिससे कैंपेन परफ़ॉर्मेंस सहित आपके उपयोग और उसके अनुभव पर असर पड़ सकता है. आप यह स्वीकृति और सहमति देते हैं कि हम इन शर्तों में बताए अनुसार टेस्ट कर सकते हैं, जिसमें फ़ॉर्मेटिंग, प्रासंगिकता, मूल्य, रिपोर्टिंग, टार्गेटिंग और डिलीवरी का आकलन करने वाले टेस्ट शामिल हैं.
  6. हम आपके विज्ञापनों के आकार, प्लेसमेंट और पोजिशन का निर्धारण करेंगे.
  7. डिलीवरी को शेड्यूल करना, उपलब्धता के अधीन है और हो सकता है कि यह लगातार नहीं हो.
  8. हम आपके विज्ञापनों को प्राप्त होने वाली पहुँच या प्रदर्शन की गारंटी नहीं देते हैं, जैसे कि आपके विज्ञापन को कितने लोग देखने वाले हैं या आपके विज्ञापन को कितने क्लिक मिलने वाले हैं.
  9. आपके विज्ञापनों पर कितने क्लिक होते हैं, हम इसकी गारंटी नहीं ले सकते. हमारे सिस्टम कुछ क्लिक गतिविधि का पता लगाने और फ़िल्टर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम क्लिक धोखाधड़ी, तकनीकी समस्याओं या अन्य संभावित अवैध क्लिक गतिविधि जो चालू विज्ञापन की लागत को प्रभावित कर सकती है, के लिए उत्तरदायी नहीं हैं.
  10. जब हम आपके ऑर्डर को पूरा कर लेंगे तो आपके विज्ञापन को डिलीवर करने वाला हमारा लाइसेंस समाप्त हो जाएगा. हालाँकि, आप समझते हैं कि:
    1. प्रदर्शित होने के बाद विज्ञापन सार्वजनिक जानकारी हो जाते हैं. विज्ञापन, टार्गेट की गई ऑडियंस के बाहर (Meta के सभी प्रोडक्ट के अंदर विज्ञापन चलाने वाले Facebook पेज या प्रोफ़ाइल या Instagram प्रोफ़ेशनल अकाउंट से सहित) फिर से शेयर और एक्सेस किए जा सकते हैं. अगर यूज़र्स ने आपके विज्ञापन से इंटरैक्ट किया हो, तो आपका विज्ञापन हमारे प्रोडक्ट पर मौजूद रह सकता है ( जैसे कि जब तक यूज़र उसे डिलीट नहीं कर देते तब तक शेयर किया हुआ या यूज़र्स को उनके अकाउंट टूल के ज़रिए दिखाई देना).
    2. अगर आपका विज्ञापन सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति के बारे में हो, तो Meta (आपकी ओर से किसी खर्च के बिना) आपके ऑर्डर के पूरा होने के बाद से सात वर्षों की अवधि तक के लिए, विज्ञापन कंटेंट और क्रिएटिव और विज्ञापन कैंपेन की जानकारी (जैसे कि कुल खर्च और डिलीवरी डेटा और टार्गेटिंग संबंधी जानकारी) को प्रदर्शित कर सकता है और इनकी एक्सेस दे सकता है.
    3. आप सहमति देते हैं कि Meta आपके विज्ञापन कंटेंट और आपके विज्ञापन से संबद्ध सभी जानकारी को किसी सरकारी एंटिटी या संस्था के सामने प्रकट कर सकता है, अगर Meta को लगता है कि इस प्रकटीकरण से किसी वैध जाँच में सहायता होगी.
  11. हम आपको आपके विज्ञापन देखने वाले लोगों के प्रकार और आपके विज्ञापन कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे संबंधित रिपोर्ट प्रदान करेंगे. आपके द्वारा इन रिपोर्टों का उपयोग हमारी विज्ञापन पॉलिसी में डेटा उपयोग संबंधी प्रतिबंधों के अधीन है. हम बिज़नेस को और जो भी बिज़नेस के लिए विज्ञापन करते हैं उन सभी को, Meta के सभी प्रोडक्ट पर उस बिज़नेस के लिए चलाए जा रहे विज्ञापनों की संख्या और उन पर लागू किसी भी प्रतिबंध के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
  12. हम अपने यूज़र्स को Meta विज्ञापन के काम करने के तरीकों के बारे में पारदर्शिता लाने के लिए और उनके विज्ञापन अनुभव को कंट्रोल करने के लिए टूल ऑफ़र करते हैं. इसमें उन्हें ये बताने के लिए पर्याप्त जानकारी देना भी शामिल है कि उन्हें कोई विशिष्ट विज्ञापन क्यों दिखाए जा रहे हैं. आप इस बात की सहमति देते हैं कि आपके विज्ञापन से जुड़ी जानकारी इन टूल में शामिल हो सकती है और यह कि ये टूल, उन यूज़र्स के सामने आपकी विज्ञापन प्रस्तुत करने क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं या उन्हें आपके विज्ञापन देखने से रोक सकते हैं.
  13. आप हमारी पूर्व लिखित परमिशन के बिना Meta के सभी प्रोडक्ट के अलावा आपके और हमारे संबंधों के बारे में न तो कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे और न ही सार्वजनिक बयान देंगे.
  14. अगर आप किसी अन्य व्यक्ति की ओर से विज्ञापन दे रहे हैं, तो आपके पास उन विज्ञापनों को देने की परमिशन होनी चाहिए और आपको इन बातों पर सहमत होना चाहिए:
    1. आप यह दर्शाते हैं और वारंटी देते हैं कि आपके पास विज्ञापनदाता को इन खुद से दिए जाने वाले विज्ञापन की शर्तों और सेवा की शर्तों और वाणिज्यिक शर्तों , जिनसे आप स्वयं भी सहमत हैं, के प्रति बाध्य करने का अधिकार है और आप ऐसा करेंगे भी.
    2. जिस विज्ञापनदाता का आप प्रतिनिधित्व करते हैं, अगर वह इन खुद से दिए जाने वाले विज्ञापन की शर्तों या सेवा की शर्तों या वाणिज्यिक शर्तों का उल्लंघन करता है, तो हम आपको इस उल्लंघन के लिए उत्तरदायी ठहरा सकते हैं.
    3. आप सहमति देते हैं कि हम उस अंतिम विज्ञापनदाता को कैंपेन रिपोर्टिंग की जानकारी दे सकते हैं जिसके लिए आपने कैंपेन चलाया था.
  15. हम आपको खुद से दिए जाने वालेविज्ञापन इंटरफ़ेस द्वारा उपलब्ध कराई गई किसी विशिष्ट सुविधा या कार्यक्षमता के आपके उपयोग पर लागू होने वाली पूरक शर्तों की समीक्षा करने और उन्हें स्वीकार करने के लिए कह सकते हैं. उन पूरक शर्तों और इन खुद से दिए जाने वाले विज्ञापन शर्तों में विरोध होने पर, ऐसे विरोध की सीमा तक विशिष्ट सुविधा या कार्यक्षमता के आपके उपयोग के संबंध में पूरक शर्तें नियंत्रण करेंगी. हम समय-समय पर इन खुद से दिए जाने वाले विज्ञापन शर्तों को बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं और खुद से दिए जाने वाले विज्ञापन इंटरफ़ेस के आपके जारी उपयोग में उन बदलावों के प्रति स्वीकृति शामिल होती है.
  16. अनुबंध करने वाली पार्टी:
    1. अगर आप अमेरिका या कनाडा के निवासी हैं या आपके बिज़नेस की मुख्य लोकेशन यहाँ है, तो Meta Platforms, Inc. सेल्फ़-सर्व विज्ञापन इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है.
    2. अगर आप अमेरिका या कनाडा के निवासी नहीं हैं या आपके बिज़नेस की मुख्य लोकेशन अमेरिका या कनाडा के बाहर है, तो सेल्फ़-सर्व विज्ञापन इंटरफ़ेस Meta Platforms Ireland Limited देता है.
    3. उपरोक्त शर्तों के बावजूद कुछ देशों के विज्ञापनदाताओं के लिए उनके द्वारा दिए जाने वाले ऑर्डर पर कुछ विशेष प्रावधान लागू हो सकते हैं, जैसे कि तब जब वे कुछ विशेष परिस्थितियों में केवल ऑर्डर देने के उद्देश्य से सीधे Meta से जुड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं. अगर ये आपके लिए लागू हो, तो आप अपने ऑर्डर पर लागू ये विशेष प्रावधान यहाँ देख सकते/सकती हैं.
    4. चाहे आप जिस भी एंटिटी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रहे/रही हों (जैसा कि सेक्शन 16.a, 16.b और 16.c में बताया गया है), संदेह से बचने के लिए Meta की विज्ञापन पॉलिसी (और इसमें शामिल कम्युनिटी स्टैंडर्ड) सेवा की शर्तों के तहत उस एंटिटी द्वारा लागू की जाती हैं, जो आपके क्षेत्र में लागू सेवा की शर्तों के तहत Meta के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है.
  17. सेल्फ़-सर्व विज्ञापनों की इन शर्तों के कारण होने वाला या इनसे संबंधित कोई भी क्लेम, एक्शन का कारण या विवाद, वाणिज्यिक शर्तों में दिए विवाद समाधान उप-नियम के अधीन होता है.
  18. खुद से दिए जाने वाले विज्ञापनों की ये शर्तें, वाणिज्यिक शर्तों की समाप्ति की स्थिति में समाप्त हो जाएँगी, लेकिन ये प्रावधान फिर भी लागू होंगे: शुरुआती अनुच्छेद, धारा 2, 4, 8-12 और 15-18.

प्रभावी होने की तारीख: 3 जनवरी 2023