Meta के सभी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करने वाले लोगों के लिए जानकारी

मोबाइल ब्राउज़र पर Facebook.com अपडेट होने की प्रोसेस में है. और देखें
Meta Platforms, Inc. (“ Meta ”, “ हम ”, “ हमारा ” या “ हमें ”) Facebook, Messenger या Instagram पर उपलब्‍ध संपर्क अपलोड करने या संपर्क सिंक करने वाले फ़ीचर के ज़रिए अपने यूज़र्स से मिलने वाले डेटा जैसे कि आपके नाम, मोबाइल नंबर और/या आपके ईमेल एड्रेस को प्रोसेस करता है (“ संपर्क अपलोड करने वाला फ़ीचर ”). अगर आप Facebook, Messenger या Instagram के यूज़र नहीं हैं और/या हमारे किसी भी प्रोडक्ट पर आपका अकाउंट नहीं है (“ नॉन-यूज़र ”), हम तब भी हम इस जानकारी को प्रोसेस करते हैं.
संपर्क अपलोड करने वाला फ़ीचर क्या है और यह कैसे काम करता है
जब कोई यूज़र संपर्क अपलोड करने वाले फ़ीचर का उपयोग करता है और हमें अपने डिवाइस की फ़ोन बुक का एक्सेस दे देता है. हम हर दिन उनकी फ़ोन बुक का एक्सेस करेंगे और उसमें मौजूद नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपने सर्वर पर अपलोड करेंगे, इनमें Facebook, Messenger और/या Instagram के यूज़र्स की संपर्क जानकारी भी होगी और जो यूज़र नहीं हैं या इन प्रोडक्ट पर जिनका अकाउंट नहीं है(जिन्हें नॉन-यूज़र्स कहा जाता है),उन लोगों की संपर्क जानकारी भी होगी.
नॉन-यूज़र्स की कौन-सी जानकारी कलेक्ट की जाती है?
हम यूज़र्स के संपर्कों के नाम, मोबाइल नंबर और/या ईमेल एड्रेस कलेक्ट करते हैं.
हम नॉन-यूज़र्स की जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं?
संपर्क अपलोड करने वाला फ़ीचर एक ऑप्शनल फ़ीचर है, जिसमें यूज़र्स अपने डिवाइस की फ़ोन बुक को Facebook, Messenger और/या Instagram पर अपलोड कर सकते हैं. हम फ़ोन बुक में मौजूद नाम, मोबाइल नंबर और/या ईमेल एड्रेस को प्रोसेस करके यह देखते हैं कि क्या उनमें से कोई नंबर या ईमेल एड्रेस हमारे किसी यूज़र का है. अगर किसी यूज़र का कोई संपर्क Facebook, Messenger और/या Instagram पर भी होता है, तो हम उस संपर्क को उस Facebook यूज़र के दोस्त बनाने के सुझाव फ़ीचर में दिखा सकते हैं, ताकि वह उनसे जुड़ने के लिए उन्हें फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेज सके या Instagram पर सुझाया गया अकाउंट में दिखा सकते हैं, ताकि वह उन्हें फ़ॉलो कर सके. यूज़र्स टेक्स्ट या ईमेल के ज़रिए भी नॉन-यूज़र्स को Facebook, Messenger और/या Instagram से जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
संपर्क अपलोड करने वाले फ़ीचर की मदद से हम किसी नॉन-यूज़र के Facebook यूज़र बन जाने पर, किसी यूज़र को उनसे जुड़ने का सुझाव देने के लिए उन्हें दोस्त बनाने के सुझाव फ़ीचर में दिखा सकते हैं या फ़ॉलो करने के लिए Instagram पर सुझाया गया अकाउंट फ़ीचर में दिखा सकते हैं.
आखिर में, हम अपलोड की जाने वाली फ़ोन बुक का उपयोग Meta के सभी प्रोडक्ट पर संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने और अपने प्लेटफ़ॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए भी करेंगे. हम अपलोड की जाने वाली फ़ोन बुक का उपयोग बिज़नेस इंटेलीजेंस और डेटा एनालिटिक्स में भी करते हैं, ताकि हम लोगों और Meta कंपनी के सभी प्रोडक्ट के यूज़र्स की सटीक संख्या का पता लगा सकें.
Meta कलेक्ट की गई जानकारी, इंफ़्रास्ट्रक्चर, सिस्टम और टेक्नोलॉजी को अन्य Meta की कंपनियों के साथ शेयर करता है. हम नॉन-यूज़र्स के डेटा को अन्य Meta की कंपनियों के साथ ऊपर बताए गए उद्देश्यों के लिए और संपर्क इंपोर्ट करने वाला फ़ीचर उपलब्ध कराने के लिए शेयर करते हैं.
हम नॉन-यूज़र्स की निजी जानकारी को तब तक अपने पास रखते हैं, जब तक उसकी ज़रूरत यूज़र्स को संपर्क इंपोर्ट करने वाला फ़ीचर उपलब्ध कराने के लिए और ऊपर बताए गए उद्देश्यों के लिए होती है. कुछ मामलों में, हमें आपकी संपर्क जानकारी ज़्यादा समय के लिए रखनी होती है. ऐसा आपके द्वारा इसे हटाने की रिक्वेस्ट करने के बाद भी किया जा सकता है. इसमें कानूनी वजह शामिल हैं, जैसे किसी कानूनी रिक्वेस्ट का जवाब देने या लागू कानून का पालन करने के लिए, विनियामक या मुकदमे से जुड़े मामलों के लिए, नुकसान से बचाने या सुरक्षा और निष्पक्षता कारणों से. हम इसे कितने समय तक रखेंगे, यह उस ख़ास वजह पर निर्भर करता है.
नॉन-यूज़र अपने अधिकारों का उपयोग कैसे कर सकते हैं
हम नॉन-यूज़र्स को लागू कानूनों के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करने देते हैं. अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए, नीचे दी गई संपर्क जानकारी का उपयोग करके हमसे संपर्क करें.
आप Facebook पर , Instagram पर और Facebook हेल्प सेंटर में जाकर इस बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं कि प्राइवेसी से जुड़े काम कैसे किए जाते हैं.
हमें उम्मीद है कि हम नॉन-यूज़र्स की इस पूछताछ का संतोषजनक जवाब दे सकते हैं कि हम उनकी निजी जानकारी को किस तरीके से प्रोसेस करते हैं. कुछ देशों में, आप Meta Platforms, Inc. के डेटा प्रोटेक्शन ऑफ़िसर से भी संपर्क कर सकते हैं और अपने न्यायिक क्षेत्र के आधार पर सीधे अपनी लोकल डेटा प्रोटेक्शन ऑथोरिटी (“DPA”) से भी संपर्क कर सकते हैं.
अगर अपने अधिकारों के बारे में आपका कोई सवाल है, तो यहाँ क्लिक करें .
हम जानकारी ट्रांसफ़र कैसे करते हैं
हम कलेक्ट की जाने वाली जानकारी को पूरी दुनिया में, आंतरिक तौर पर हमारे ऑफ़िस और डेटा सेंटर में और बाहर हमारे पार्टनर, सर्विस प्रोवाइडर तथा वेंडर्स के साथ शेयर करते हैं. चूँकि Meta एक ग्लोबल कंपनी है और इसके यूज़र्स, पार्टनर्स और कर्मचारी दुनिया भर में हैं, इसलिए जानकारी को ट्रांसफ़र करना कई कारणों से ज़रूरी होता है, जैसे कि हमारे काम-काज के लिए और इस डेटा नोटिस में बताई गई सेवाएँ देने के लिए.
नॉन-यूज़र्स की जानकारी यहाँ ट्रांसफ़र या ट्रांसमिट या स्टोर और प्रोसेस की जाएगी:
जिन जगहों पर हमारे इंफ़्रास्ट्रक्चर या डेटा सेंटर हैं, जिनमें अमेरिका, आयरलैंड, डेनमार्क और स्वीडन सहित अन्य स्थान शामिल हैं
जिन देशों में Meta के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं
आप जिस देश में रहते हैं, उससे बाहर के ऐसे अन्य देशों में, डेटा नोटिस में बताए गए उद्देश्यों के लिए, जहाँ हमारे पार्टनर, सर्विस प्रोवाइडर और वेंडर हैं.
अंतरराष्ट्रीय डेटा ट्रांसफ़र के लिए हम उचित प्रक्रियाओं का पालन करते हैं. जैसे कि कलेक्ट की जाने वाली जानकारी के लिए:
हम यूरोपीय आयोग और अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा स्वीकृत स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्चुअल क्लॉज़ेज़ का उपयोग करते हैं.
हम यूरोपीय आयोग और अन्य संबंधित संस्थाओं के फ़ैसलों से पता लगाते हैं कि अन्य देशों में पर्याप्त स्तर की डेटा प्रोटेक्शन सुविधा उपलब्ध है या नहीं.
हम अमेरिका और अन्य संबंधित देशों में डेटा ट्रांसफ़र पर लागू होने वाले कानूनों के तहत अनुरूप प्रक्रियाओं का उपयोग करते हैं.
अमेरिकी क्षेत्रीय प्राइवेसी नोटिस
अगर आप अमेरिका के निवासी हैं, तो आप अमेरिकी क्षेत्रीय प्राइवेसी नोटिस देखकर उपभोक्ता की प्राइवेसी के अधिकारों के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.
हमसे संपर्क करें
अगर इस नोटिस को लेकर आपके कोई सवाल हैं या अपनी जानकारी के संबंध में आपके कोई सवाल, शिकायतें या रिक्वेस्ट हैं, तो कृपया इस फ़ॉर्म का उपयोग करें .
या फिर अगर आपके पास फ़ॉर्म का एक्सेस नहीं है, तो आप हमसे नीचे दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं:
Meta Platforms, Inc.
ATTN: Privacy Operations
1601 Willow Road
Menlo Park, CA 94025
क्या यह जानकारी उपयोगी थी?
© 2024 Meta